बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज जिले भर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का टैंपो और तेज कर दिया। सांसद ने फात्मा रजा के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद कार्यकर्ताओं का साहस भी बढ़ाया, साथ ही कहा कि भाजपाई अहंकार में न रहें, समाजवादी कमजोर नहीं हैं।
बदायूं नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फात्मा रजा ने शम्सी मैरिज हॉल में अपना मुख्य कार्यालय बनाया है, जिसका सांसद धर्मेन्द्र यादव ने देर रात उद्घाटन किया। उपस्थित विशाल जन-समूह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अफसरों ने उनका ही शोषण किया, तो भाजपाई उनका ट्रांसफर तक नहीं करा पाये, लेकिन जब समाजवादी के कार्यकर्ता का शोषण हुआ, तो अफसर को सस्पेंड करा दिया गया। बोले- समाजवादी कमजोर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाई सरकारों के घमंड में हैं, पर जनता ही सरकार बनाती है और जनता ही सरकार बिगाड़ती है। उन्होंने आह्वान किया कि फात्मा रजा को जिता कर भाजपाईयों का अहंकार चूर-चूर कर देना।
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, साथ ही ऋण माफी के साथ अन्य तमाम वादों को लेकर प्रदेश सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो बनाई अखिलेश जी ने, पर नारा दिया गया कि मोदी जी का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने सवाल किया कि अहमदाबाद में मेट्रो क्यों नहीं बनी? उन्होंने कहा कि अहंकार के चलते इंदिरा गाँधी की सरकार नहीं रही, तो यह क्या हैं।
सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने सपा प्रत्याशी फात्मा रजा को जिताने का आह्वान किया, वहीं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला एवं सपा प्रत्याशी फात्मा रजा ने जोशीला और ज्ञानवर्धक भाषण देते हुए वोट देने की अपील की, इससे पहले सांसद ने नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी, बिसौली और सैदपुर में भी सपा प्रत्याशियों के कार्यालयों का शुभारंभ किया, इस अवसर पर प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, प्रेम सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, आशीष गर्ग, सुरेंद्र सिंह, जयपाल चंद्र, महेंद्र प्रताप, निहाल मौर्य, वीर सिंह यादव, अमरीश यादव, अशोक यादव, उरमान सिंह, खालिद रज़ा, रामवीर सिंह, इंद्रजीत, शाहनवाज़ खां, इशरत अली, ओमबीर सिंह, स्वाले चौधरी, सलीम अहमद, भानु प्रकाश, सोहिल सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, डॉ. सोमेंद्र, डॉ. वीपी सिंह सोलंकी और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम प्रमुख लोग साथ रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: समाजवादी पार्टी का गुंडा गुंडई करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा: वर्मा
पढ़ें: समाजवादी पार्टी के हाई टैंपो को और तेज करने आ रहे हैं सांसद धर्मेन्द्र यादव