विधायक बोले- साले चमट्टे तू बहुत भाजपा की तरफदारी करता है, तभी हमला हो गया

विधायक बोले- साले चमट्टे तू बहुत भाजपा की तरफदारी करता है, तभी हमला हो गया
विधायक व सपा प्रत्याशी आशुतोष मौर्य “राजू”

बदायूं जिले में चुनाव के दिन गाँव कालूपुर में हुए बवाल में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है, इसमें सपा प्रत्याशी आशुतोष मौर्य और ब्लॉक प्रमुख पति के साथ कई अन्य नामजद कराये गये हैं। एक-दूसरे के विरुद्ध दर्ज कराये गये मुकदमों के चलते राजनीति गर्माई हुई है एवं स्थिति तनाव पूर्ण है।

कोतवाली बिसौली में भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर के एजेंट ओमकिशन द्वारा विधायक व सपा प्रत्याशी आशुतोष मौर्य “राजू”, ब्लॉक प्रमुख पति और सपा के विधान सभा क्षेत्र प्रभारी रामवीर सिंह यादव, वीरेश यादव, महावीर, ओमपाल, संतोष, अवधेश, अशोक, सत्यपाल, गुंजन, टिंकू, अरविन्द एवं हिमांशु उपाध्याय को नामजद करते हुए सौ-सवा सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वादी ओमकिशन का कहना है कि 15 फरवरी को उसे फर्जी मतदान होने की सूचना मिली, तो वह उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर गाँव कालूपुर में शाम 5: 45 बजे पहुंचा, जहाँ विधायक व सपा प्रत्याशी आशुतोष मौर्य मौजूद थे, उन्होंने गालियाँ देते हुए कहा कि साले चमट्टे तू बहुत भाजपा की तरफदारी करता है, आज तुझे जान से मार कर ही छोड़ेंगे, भविष्य में किसी का एजेंट नहीं बनेगा, तभी नाजायज असलहों से लैस समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी और ईंट, पत्थरों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यहाँ बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

मतदान केन्द्रों के बाहर बवाल, पूर्व विधायक को बनाया बंधक, गाड़ी तोड़ी

बुधवार को हुए बवाल में मुकदमा, पूर्व विधायक और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नामजद

Leave a Reply