बदायूं जिले की पुलिस लापरवाही और मनमानी के नये-नये रिकॉर्ड बना रही है। आज न्यायालय ने स्वतः संज्ञान ले लिया और एसओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया।
घटना वर्ष- 2015 की है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव शहबाजपुर निवासी हाकिम सिंह पुत्र हंसराज ने 30 सितंबर 2015 को धारा- 156 (3) के अंतर्गत शाहबाजपुर के ही नेमचंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, जिस पर मजिस्ट्रेट ने बिल्सी थाना पुलिस से रिपोर्ट तलब की, लेकिन कई आदेशों के बावजूद एसओ ने रिपोर्ट पेश नहीं की, इस पर एसओ को हाजिर होने का आदेश पारित किया गया, तो एसओ हाजिर भी नहीं हुआ।
उक्त प्रकरण में आज न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एसओ नरेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया और नोटिस जारी कर दिया। अगली सुनवाई 4 फरवरी को होगी। न्यायालय के आदेश की भनक लगने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।