बदायूं जिले के विधान सभा क्षेत्र सहसवान में आज एक टीवी चैनल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए, जिन्होंने अपने दलों की विचारधारा और कार्यों का गुणगान किया, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नूरुद्दीन द्वारा की गई बयानबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है।
नगर पालिका सहसवान के नूरुद्दीन अध्यक्ष हैं। नूरुद्दीन दबंगई को लेकर विवादों में रहते हैं, वे आज एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंच गये, उन्होंने पहले एंकर से अशोभनीय व्यवहार किया, इसके बाद कहा कि वे निर्दलीय हैं, साथ ही कहा कि सहसवान कस्बा सहसवान विधान सभा क्षेत्र से बाहर है, यहाँ इसीलिए कोई विकास नहीं हुआ।
सवाल उठता है कि सहसवान नगर के नूरुद्दीन स्वयं अध्यक्ष हैं, तो विकास न होने के लिए वे स्वयं जिम्मेदार क्यों नहीं हैं? सवाल यह भी है कि जब वे निर्दलीय हैं, तो अपनी कार पर समाजवादी पार्टी का झंडा क्यों लगाते हैं?, ऐसे ही अन्य तमाम सवाल उठाते हुए सहसवान के लोग आज चर्चा करते रहे।
देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक