हादसे में घायल मरीज को लापरवाही से मारने वाले बरेली स्थित ट्रामा सेंटर सिद्धी विनायक के डॉक्टर ब्रिजेश्वर सिंह और स्टाफ की भूमिका की जांच होगी। बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी यादव ने थानाध्यक्ष उघैती को निष्पक्ष विवेचना करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला बदायूं में स्थित उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सराह बघौली निवासी दीपेन्द्र पाल सिंह ने आरोप लगाया था कि उसके भाई मुनेन्द्र पाल सिंह की बरेली के सिद्धी विनायक ट्रामा सेंटर में डा. बृजेश्वर सिंह और स्टाफ की लापरवाही के चलते मौत हुई थी। दीपेन्द्र ने मुख्यमंत्री, डीजीपी और स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक को पत्र भेज कर कार्रवाई कराने की मांग की थी, जिस पर बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी यादव ने एसओ उघैती को निर्देश दिये हैं कि वह मूल मुकदमे में इस तहरीर को भी शामिल कर निष्पक्ष विवेचना करें।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक