बदायूं जिला महिलाओं के उत्पीड़न के लिए दुनिया भर में कुख्यात हो चुका है। शुक्रवार को तो दानवता भी त्राहि-त्राहि कर उठे, ऐसी घटना प्रकाश में आई। पशुशाला में सो रही महिला को यौन उत्पीड़न के बाद मौत के घाट उतार दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि एसओ घटना को छुपाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन एसओ के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, वहीं फैजगंज बेहटा के पीड़ित दलित पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही कादरचौक में लाश मिलने से दहशत व्याप्त है।
सनसनीखेज वारदात थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गाँव अल्लैहपुर समसपुर की है, जहाँ 40 वर्षीय एक महिला पशुशाला में सो रही थी। सुबह महिला की लाश मिली एवं शरीर पर चोटों के निशान भी थे। लाश मिलते ही गाँव और क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, तो त्वरित कार्रवाई करने की जगह एसओ घटना को दबाने के प्रयास में जुटे रहे। घटना की सूचना जिला मुख्यालय पर पहुंची, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मृतका की पुत्री की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपराध संख्या 278/17 धारा 302, 376 आईपीसी पंजीकृत करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह घटना का शीघ्र अनावरण कर अज्ञात अभियुक्तों का दो दिन के अंदर पता लगाने कड़े निर्देश दिये हैं।
उधर कस्बा फैजगंज बेहटा से दलित किशोरी को घर से भगा ले जाने के संबंध में नन्हे पुत्र युसूफ, अय्यूब और कय्यूब पुत्रगण निसार के विरुद्ध थाना फैजगंज बेहटा में मुकदमा संख्या- 124/17 धारा 452, 363 आईपीसी और 3/2 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी बिसौली को टीम गठित कर शीघ्र अपहृता को बरामद करने एवं अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये थे। क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में गठित टीम ने अय्यूब पुत्र निसार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा अपहृता एवं अभियुक्त नन्हे को भी 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है, लेकिन पीड़ित दलित अब भी पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं।
थाना कादरचौक क्षेत्र में ब्लॉक मुख्यालय के पास अज्ञात युवक का शुक्रवार सुबह शव बरामद हुआ है। शव मिलते ही क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। सैकड़ों लोगों ने शव पहचानने का प्रयास किया, लेकिन शव नहीं पहचाना जा सका, जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि बाहर के युवक को लाकर हत्या की गई है, अथवा हत्या कर शव यहाँ फेंका गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)