उधर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित जनपदों में निरन्तर अनुश्रवण कर आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें। मुख्य सचिव आज लखनऊ में शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बाढ़ से प्रभावित जनपदों में प्रभावित लोगों की मदद हेतु विभागारवार किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों एवं पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के लिये आवश्यक पर्याप्त खाद्य सामग्री एवं चारे की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से प्रभावित जनपदों के लिये प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने हेतु धन की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है कि सम्बन्धित अधिकारी प्रभावित लोगों को बेहतर सहायता समय से उपलब्ध करायें।
राजीव कुमार ने सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिये कि रेन कटने अथवा अन्य किसी कारण से अब कोई बांध टूटने न पाये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अभियंताओं को बांधों की निरन्तर निगरानी सुनिश्चित कराकर आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करानी होगी। उन्होंने कहा कि मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प कर अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सिंचाई विभाग के अनुभवी एवं तकनीकी अभियंताओं की स्पेशल टास्क फोर्स गठित की जाये, जिसके माध्यम से भविष्य में बांध न टूटने के लिये तकनीकी अवश्य व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बंधों की निगरानी कराने हेतु अनुभवी अभियंताओं को कैम्प करना होगा। उन्होंने कहा कि जो बंधे टूट गये हैं, उनकी मरम्मत तत्काल कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि सिंचाई विभाग नेपाल तथा भारत में स्थित बैराज से पानी छोड़े जाने की स्थिति की जानकारी करते हुये वर्षा की विद्यमान तथा संभावित स्थिति के अनुसार तटबंधों की निरन्तर समीक्षा सुनिश्चित कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि पशु शिविरों में पशुओं के टीकाकरण, औषधि, भूसा तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरन्तर पर्यवेक्षण सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा किया जाये। उन्होंने कहा कि सम्यक व्यवस्था न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत की जाये।
राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि जिला स्तर पर 24 घंटे संचालित कण्ट्रोल रूम के माध्यम से जनपद की सूचनायें लखनऊ में स्थापित राहत कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0-0522- 2237515, फैक्स नं0- 2238084 तथा ई-मेल पर नियमित रूप से उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि प्रभावित लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेश चन्द्रा, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद निवेदिता शुक्ला वर्मा, सचिव राजस्व रंजन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं वरिष्ठ अभियंतागण उपस्थित थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)