संभल जिले में रविवार को कांग्रेस नेता और अलीगढ़ के कुख्यात भू-माफिया योगेन्द्र तौमर ने जानुद्दीन को दिनदहाड़े मरवा दिया था। मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मृतक की अंत्येष्टि हुई। मृतक की पत्नी बेसुध है। पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी भू-माफिया योगेन्द्र तौमर को गिरफ्तार करने का प्रयास तक नहीं किया है, वह एक पूर्व प्रत्याशी के यहाँ छुपा हुआ है।
पढ़ें: कांग्रेस नेता भू-माफिया योगेन्द्र तौमर ने जानुद्दीन को दिनदहाड़े मरवा दिया
उल्लेखनीय है कि संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में स्थिति गाँव मिठनपुर निवासी योगेन्द्र तौमर कांग्रेस का नेता है एवं अलीगढ़ जिले का कुख्यात भू-माफिया है। गाँव के ही जानुद्दीन से योगेन्द्र तौमर की रंजिश चल रही है। जानुद्दीन की भाभी पर पहले भी जानलेवा हमला हुआ था लेकिन, गोली लगने के बावजूद योगेन्द्र तौमर ने राजनैतिक पहुंच और धन बल के आधार पर धारा- 307 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया था। गोली से घायल होने पर भी मुकदमा धारा- 325 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज हुआ, जो बदायूं स्थित न्यायालय में विचाराधीन है, इसमें योगेन्द्र तौमर का भाई आरोपी है, इस मुकदमा की शनिवार को तारीख भी थी।
योगेन्द्र तौमर की राजनैतिक पहुंच और दबंगई के आगे जानुद्दीन नहीं झुका तो, उस पर रविवार को जानलेवा हमला करा दिया। जानुद्दीन को बेरहमी से पीटा गया, धारदार हथियार से उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावर नकदी लूट कर भाग गये लेकिन, जानुद्दीन की हालत बेहद गंभीर थी। पत्नी देखते ही घटना स्थल पर बेहोश हो गई थी। परिजन गुन्नौर स्थित कोतवाली ले गये, जहाँ घायल जानुद्दीन ने बयान और तहरीर दी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
रविवार को जानुद्दीन का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गाँव लाया गया और फिर उसकी अंत्येष्टि की गई। पत्नी अभी तक बेहोश ही बताई जा रही है, बाकी परिजनों का भी हाल खराब है एवं सभी डरे-सहमे बताये जा रहे हैं लेकिन, 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों के घर तक नहीं गई है।
बताते हैं कि कोतवाल अलीगढ़ में ही रहते हैं, साथ ही स्वजातीय होने के कारण अलीगढ़ के कुख्यात भू-माफिया योगेन्द्र तौमर के गहरे संबंध हैं, इसीलिए 24 घंटे बाद भी पुलिस ने मुख्य आरोपी योगेन्द्र तौमर को गिरफ्तार करने का प्रयास तक नहीं किया है। बताते हैं कि योगेन्द्र तौमर बदायूं लोकसभा क्षेत्र के एक पूर्व प्रत्याशी के दिल्ली स्थित आवास पर छुपा है, जिसकी जानकारी पुलिस को भी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)