समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी (मुलायम सिंह यादव) का जन्मदिन पिछले कई वर्षों से जोर-शोर से मनाया जाता रहा है। सैफई में नेता जी का जन्मदिन महोत्सव की तरह मनाया जाता रहा है, इस परंपरा को कायम रखने के लिए शिवपाल सिंह यादव सैफई में नेता जी के जन्मदिन के अवसर पर बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं।
पढ़ें: मुलायम के जन्मदिन समारोह में भगदड़ से महिला की मौत
नेता जी का जन्मदिन 22 नवंबर को मनाया जाता रहा है। समाजवादी पार्टी में शीर्ष स्तर पर हालात बदले तो, नेता जी के जन्मदिन को लेकर भी अरुचि सी हो गई लेकिन, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता जी के अनुज शिवपाल सिंह यादव जन्मदिन के अवसर पर बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने नेता जी को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से पार्टी का गठन किया था और वे नेता जी का सम्मान बढ़ाने की दिशा में कार्य करते नजर भी आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा सैफई में प्रांतीय स्तर का दंगल भी आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि नेता जी स्वयं पहलवान रहे हैं, जिससे उन्हें दंगल सर्वाधिक पसंद है।
पढ़ें: आजम को मिली भव्य जन्मदिन मनाने की कीमत
उधर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भी एक पत्र जारी कर नेता जी का जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर नेता जी का जन्मदिन किस तरह मनायेंगे, इस बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। पिछले वर्षों में नेता जी के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी बड़े कार्यक्रम आयोजित करती रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)