राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कर्तव्यपरायढ़ बनाता है, राष्ट्रवादी बनाता है, आदर्श नागरिक बनाता है। अगर, सीएमएस आरएसएस की मानसिकता के व्यक्ति होते, तो यह सिद्ध बात है कि वे आदर्श चिकित्सक भी होते।
उक्त विचार कन्हैया की जीभ काटने का बयान देने पर हिंदू कट्टरपंथी के रूप में उभर कर सामने आये युवा नेता कुलदीप वार्ष्णेय के हैं। उन्होंने दर्जा राज्यमंत्री व बदायूं विधान क्षेत्र के विधायक आबिद रजा द्वारा आरएसएस पर लगाये गये आरोप पर कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सर्व प्रथम व्यक्ति को कर्तव्यपरायढ़ बनाता है, प्रचंड राष्ट्रवादी बनाता है और समस्त गुण जागृत कर व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनाता है।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शशि कुमार अग्निहोत्री आरएसएस की मानसिकता के होते, तो निःसंदेह वे आदर्श चिकित्सक और आदर्श अधिकारी भी होते। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और सरकार की अव्यवस्था को आरएसएस से न जोड़ा जाये। आरएसएस संस्था नहीं, बल्कि विचार है। दुनिया में कहीं भी अनुशासित और सिद्धांतवादी व्यक्ति है, तो वह आरएसएस की मानसिकता का है।
यहाँ यह भी बता दें कि दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने शनिवार को कहा था कि विधायक हाजी इरफान जिला अस्पताल में सही हालत में पहुंचे थे, लेकिन दाढ़ी और टोपी देख कर सीएमएस ने गलत उपचार करना शुरू कर दिया। उन्होंने सीएमएस पर आरएसएस की मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे किसी कर्मचारी को नमाज तक नहीं पढ़ने देते हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को बदायूं में मुजरिया-कछला मार्ग पर सैफई जाते समय बिलारी क्षेत्र के विधायक हाजी इरफान की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें विधायक हाजी इरफान की बरेली में मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना में विधायक सहित चार लोगों की मृत्यु हुई थी। विधायक की मृत्यु का कारण लापरवाही माना जा रहा है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
दाढ़ी और टोपी देख कर मार दिए विधायक इरफान: आबिद
ऑक्सीजन होती, तो भी नहीं बचते विधायक इरफान
विधायक और कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री ने दिया बराबर सम्मान