बदायूं से प्रकाशित एक अखबार के लिए थाना उघैती क्षेत्र की रिपोर्टिंग करने वाले अकरम मलिक को डराने और धमकाने के प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद कुमार के नाम से फर्जी फोन कर के अकरम को धमकाया गया था। आनंद कुमार अस्वस्थ हैं, उनके संज्ञान में प्रकरण पहुंचा, तो वे स्तब्ध रह गये, वे चाहते हैं कि धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।
उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले में उघैती थाना क्षेत्र के गाँव खितौरा में स्थित पंडित ओमप्रकाश हलवाई पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आसपास के गांवों के बच्चे छोटी गाड़ियों से लाये जाते हैं। चालक के गुटखा खाने के चलते गुरूवार को गाड़ी पलट गई थी, जिससे कई बच्चे घायल हो गये थे। हादसा और गाड़ी में मानक से अधिक बच्चे भरने की खबर अधिकांश मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित की, साथ ही एबीएसए की जाँच में विद्यालय प्रबंधन दोषी पाया गया है, इसके बावजूद विद्यालय से जुड़े दबंग मुस्लिम होने के चलते रिपोर्टर अकरम के पीछे पड़ गये। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नाम से अकरम को डराया-धमकाया जा रहा है। अकरम के मोबाइल पर फोन किया गया और फोन पर बुरी तरह अपमानित किया गया। अकरम की कवर की हुई खबर प्रकाशित होने पर भी अकरम को रिपोर्टर मानने को तैयार नहीं हैं दबंग, साथ ही अकरम को हर तरह की गालियाँ देते हुए कहा गया कि बंद कर के मार लगायेंगे और आरोप लगाया कि गाय कटवाता है। कस्बा उघैती के एक मदरसा के प्रबंधक अकरम के पिता इकबाल हुसैन हैं, जिसको लेकर आपत्तिजनक बातें की गईं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के विभाग प्रचारक आनंद कुमार के नाम से अकरम को धमकाया गया।
उक्त प्रकरण की खबर गौतम संदेश ने प्रकाशित की, तो पूरा प्रकरण आनंद कुमार के संज्ञान में पहुंच गया। आनंद कुमार हाल-फिलहाल अस्वस्थ हैं और एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, वे प्रकरण को लेकर न सिर्फ स्तब्ध रह गये, बल्कि दुखी भी हुए। उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बदायूं के जिला प्रचारक चंदन कुमार से बात की और उनसे धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई कराने को कहा, वहीं अकरम को धमकाने के प्रकरण में तमाम पत्रकारों ने पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: खबर कई संस्थानों ने छापी, लेकिन आरएसएस मुस्लिम रिपोर्टर के पीछे पड़ा