बदायूं जिले में पुलिस के होने का बदमाशों पर कोई असर नहीं हो रहा है। बदमाश अपनी इच्छा के अनुसार घटनाओं को निरंतर अंजाम दे रहे हैं। देर रात बदमाश परिजनों को घायल कर नकदी सहित लाखों का सामान लूट ले गये। परिजनों की पिटाई और फायरिंग के चलते आसपास के लोग भी दहशत में हैं।
सनसनीखेज घटना कस्बा उझानी की है। मोहल्ला अहीरटोला नई बस्ती में सुग्रीव कुमार का घर है, वे मंडी समिति में सहायक के पद पर कार्यरत हैं। देर रात सशस्त्र आधा दर्जन बदमाशों ने सुग्रीव के घर पर धावा बोल दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने सुग्रीव के बेटे कुलदीप, दुर्वेश और मनोज को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। घर में जमकर तांडव करने के बाद बदमाश 80 हजार नकदी के साथ करीब ढाई लाख रूपये के गहने लूट कर फरार हो गये।
बताते हैं कि बदमाशों ने मोहल्ले में आसपास के घरों को बाहर से बंद कर दिया था एवं दहशत फैलाने को फायरिंग भी की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच की औपचारिकता पूरी कर रही है, पर बदमाशों की खोजबीन करने का अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है। पुलिस डकैती को लूट, लूट को चोरी की वारदात मानती है एवं चोरी की वारदातों को स्वीकार ही नहीं करती है, इस वारदात में पुलिस का रुख अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)