बरेली परीक्षा देने जा रहे बहन-भाई की हादसे में मौत

बरेली परीक्षा देने जा रहे बहन-भाई की हादसे में मौत
जिला अस्पताल में बदहवास परिजनों को सांत्वना देते बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. क्रांति।
जिला अस्पताल में बदहवास परिजनों को सांत्वना देते बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. क्रांति।

बीआरबी स्कूल के मालिक की दबंगई से हाइवे पर बने ब्रेकर ने आज बहन-भाइयों की जान ले ली। घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध है, वहीं परिजन बदहवास हैं।

घटना आज सुबह की है। बदायूं के लघु सिचाईं विभाग में जेई के पद पर कार्यरत मोहल्ला महाराजगंज निवासी वेदप्रकाश की बेटी ने सी-टैट का आवेदन किया था, जिसकी आज बरेली में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में सम्मलित कराने के लिए भाई राहुल (22) बाइक से बहन प्रीति (24) को बरेली ले जा रहा था। बदायूं से बाहर निकल कर बरेली रोड पर बीआरबी स्कूल है, जिसके सामने दबंगई से ब्रेकर बनाया गया है। इस ब्रेकर के चलते तेज गति से चल रही बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बहन-भाई के टुकड़े हो गये। घटना की सूचना फैलते ही शहर में हर कोई स्तब्ध रह गया। जिसने भी सुना, वो घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। अस्पताल में भी भीड़ जमा रही और फिर पोस्टमार्टम हाउस पर भी सैकड़ों शोक ग्रस्त लोग जमा रहे। परिजनों का हाल खराब है। सब बदहवास हैं। डीसीएम चालक पुलिस की हिरासत में है, लेकिन प्रशासन ने इतनी बड़ी घटना के बाद भी न ब्रेकर हटवाया है और न ही ब्रेकर बनाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की है। इस ब्रेकर के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं।

Leave a Reply