बदायूं आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य स्थानीय कार्यकर्ताओं की ना-समझी के चलते जाम में फंस गये। भाजपा अध्यक्ष के काफिले के चलते आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य कस्बा उझानी में आयोजित किये गये बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आये हैं, इससे पहले वे पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में ठहरे, जहां से स्थानीय नेताओं के पीछे उनकी गाड़ी उझानी की ओर रवाना हुई, लेकिन स्थानीय नेता प्रदेश अध्यक्ष को डीएम रोड पर स्थित नेकपुर वाले रेलवे फाटक की ओर ले जाने लगे, जो ट्रेन आने के कारण बंद था। फाटक बंद होने के चलते प्रदेश अध्यक्ष बीस मिनट तक फंसे रहे, उनके काफिले के चलते आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय नेता प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी ओवरब्रिज के ऊपर से ले जाते, तो न प्रदेश अध्यक्ष फंसते और न ही आम जनता को परेशानी होती, पर शायद, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा बनवाये गये ओवरब्रिज से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को ले जाना स्थानीय नेताओं को उचित नहीं लगा, लेकिन भाजपा सरकार की ट्रेन ने रास्ता रोक दिया।