बदायूं पुलिस फुल फॉर्म में आ गई है। तेजतर्रार एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना और तेजतर्रार एएसपी (सिटी) अनिल कुमार यादव ने अधीनस्थों को खुली छूट दे दी है कि अव्यवस्था फैलाने वालों के साथ कड़ाई से पेश आयें। मंगलवार को कानून व्यवस्था ध्वस्त करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने सहानुभूति नहीं बरती। देर रात हाईवे जाम कराने वाले अज्ञात षड्यंत्रकारी नेता और विधायक आबिद रजा के पीआरओ सहित 13 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
सदर कोतवाल संत प्रसाद उपाध्याय की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा गया है कि एक अज्ञात नेता द्वारा हाईवे जाम कराया गया। जाम लगाने वाले लोग बार-बार किसी नेता से फोन पर बात कर रहे थे और पुलिस को बता रहे थे कि हमारे नेता जी के आने के बाद ही जाम खोला जायेगा। नेता के नाम का खुलासा नामजदों की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा, इसके अलावा विधायक आबिद रजा के पीआरओ सरताज, राजेन्द्र मथुरिया, अहमद रजा, शहबाज, रियाज, फिरोज, रफत, अजमेरी, हसन, शाकिर, नईम और अकरम मिस्त्री को नामजद करते हुए 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा- 147, 346, 504, 283, 120 (बी) और 7 क्रिमिनल लॉ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरपारा से 20 सितंबर को दोपहर तीन बजे के करीब घर से खेलने निकला ढाई वर्षीय मोहम्मद हमजा नाम का बच्चा अचानक गायब हो गया था, उसकी मंगलवार को दोपहर के समय सदर विधायक आबिद रजा के आवास के पीछे लाश बरामद हुई थी। घर के पीछे लाश मिलने की सूचना पाकर मौके पर विधायक आबिद रजा भी पहुंच गये और सदर कोतवाल संत प्रसाद उपाध्याय पर अपने अंदर की भड़ास निकालने लगे, इस पर कुछ देर बहस करने के बाद कोतवाल मौके से दूर हट गये, जिससे नाले से लाश निकालने में दो-तीन घंटे की देरी हो गई। बाद में लाश निकाली गई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई, इस बीच पचास-साठ लोग हाथों में कोतवाल के विरुद्ध लिखी तख्तियां लेकर लालपुल स्थित हाईवे पर आ गये और नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। हाईवे पर कई घंटे आतंक का राज रहा। पुलिस न सिर्फ सहमी रही, बल्कि एसओ सिविल लाइन एके सिंह के साथ बदतमीजी तक की गई। जाम के चलते सैकड़ों वाहन रोड पर खड़े रहे, जिससे बड़ी संख्या में लोग परेशान हुए, वहीं एंबुलेंस फंसने से कई मरीजों की जान पर बन आई थी।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
मृतक के परिजनों के सहारे हाईवे जाम करने वालों पर मुकदमा
पालिका की गलती कोतवाल पर थोपने का प्रयास, जाम खुला