ठंड बढ़ने पर कोहरा आता था, पर इस बार ठंड से पहले कोहरा पड़ने लगा है। आधी रात के बाद इतना घना कोहरा छा जाता है कि कुछ फिट आगे का भी नहीं दिखता। कोहरा बढ़ने के कारण सड़क पर चलने में परेशानी आने लगी है, जिससे हादसों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है। शुक्रवार की सुबह ब्लूमिंगडेल स्कूल की बस टकरा गई, जिससे क्षेत्र में हाहाकार मच गया।
बताते हैं कि वजीरगंज मार्ग पर गाँव सोई के पास दो वाहनों में टक्कर हो गई थी, जो सड़क के किनारे ही खड़े हो गये। बच्चे लेने गई ब्लूमिंगडेल स्कूल की बस का चालक संतुलन खो बैठा और उसने सड़क पर खड़े वाहनों से बस टकरा दी, जिससे बस में सवार कई सारे बच्चों के चोट आई है। हादसे के चलते बच्चे डर गये और चीखने लगे। खबर क्षेत्र में फैली, तो कोहराम मच गया।
बस की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, इसीलिए बच्चे जल्दी ही शांत हो गये। बताते हैं कि ब्लूमिंगडेल स्कूल के अधिकाँश चालक उम्रदराज हैं और उन्हें दृष्टिदोष भी है, लेकिन प्रबंधन उनसे ही गाड़ियाँ चलवा रहा है, जिससे भविष्य में बड़ी वारदात घटित हो सकती है।