पुलिस पर लापरवाही और मनमानी करने के आरोप लगते ही रहते हैं, इसके बावजूद पीड़ित पुलिस के ही पास जाता है, लेकिन बदायूं जिले में पुलिस इस हद तक लापरवाह हो चली है कि पुलिस की ही रायफल गायब है। रायफल की चोरी की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र की कुख्यात पुलिस चौकी दबतोरी की है। बताया जाता है कि यहाँ छः रायफल हैं, जिनमें से एक रायफल आज सुबह से गायब है। रायफल में पांच कारतूस भी बताये जा रहे हैं। रायफल के गायब होने की सूचना जैसे ही जिला मुख्यालय पहुंची, वैसे ही हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालेंदु भूषण सिंह मौके पर गये और रायफल गायब होने के संबंध में स्थानीय पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किये, लेकिन अभी तक वे कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।
यहाँ यह भी बता दें कि दबतोरी पुलिस चौकी हवाला कांड व पशु तस्करों को संरक्षण देने के लिए बदनाम मानी जाती है। बताते हैं कि पुलिस चौकी में हर समय बदनाम व बदमाश किस्म के लोग बैठे रहते हैं।