उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं महिला कल्याण राज्यमंत्री अरूण कुमारी कोरी ने संस्कृति विभाग के तहत विभिन्न जनपदों में नये भवनों के निमार्ण एवं पुराने भवनों के जीर्णोद्धार करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये हैं कि वे शीघ्रतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करें तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। कार्य पूर्ण होने पर कार्यदायी संस्था उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेजें। उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होने पर वे स्वयं शासन के अधिकारियों के साथ जाकर भौतिक सत्यापन करेंगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
श्रीमती कोरी आज लखनऊ में बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संस्कृति सचिव अनीता मेश्राम, विभिन्न जनपदों से आये विभागीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा शासन स्तर के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रही थीं। बैठक में विकास कार्यों, वित्तीय स्वीकृतियों, विभाग के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के कार्यों तथा वहां पर स्टाफ की कमी, डी.पी.सी. तथा ए.सी.पी. का लाभ दिये जाने के मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ।