वाट्सएप पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर प्रचारित-प्रसारित की जा रही सनसनीखेज कहानी का आज बरेली जोन के आईजी विजय सिंह मीना ने पूरी तरह पटाक्षेप कर दिया। इस घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों को उन्होंने दस हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया है।
उल्लेखनीय है कि पीलीभीत जिले की रहने वाली दलित वर्ग की 25 वर्षीय एक युवती की बदायूं जिले के गाँव उलैया में शादी हुई है, उसका पति गैर प्रांत में नौकरी करता है, जहाँ वह पति के साथ ही रहती थी। वह चार महीने की बेटी के साथ पीलीभीत स्थित मायके आई थी, जहाँ से 23 नबंवर को बदायूं के लिए निकली थी। बरेली पहुंच कर बदायूं जाने वाली बस में बैठने के बाद से वह गायब बताई जा रही थी, इस घटना को कुछ मीडिया संस्थानों ने वाट्सएप पर वायरल हुए एक वीडियो से जोड़ दिया और सनसनीखेज अंदाज़ में खबर बना कर पुलिस व सरकार को कोसते हुए प्रचारित-प्रसारित कर दिया। उक्त तथ्यहीन खबर का गौतम संदेश ने पहले ही दिन खुलासा कर दिया था।
उक्त प्रकरण में आज आईजी जोन विजय सिंह मीना ने बरेली में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि पीलीभीत जिले में स्थित थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गाँव श्रीराम नगर कॉलोनी, बरहा के निवासी महेंद्र पाल ने 2 दिसंबर- 2015 को अपनी 27 वर्षीय बेटी बबिता उर्फ बबली के गुम होने की सूचना पंजीकृत कराई थी, जिसकी विवेचना की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि महेंद्र पाल को 3 जनवरी को वाट्सएप पर एक वीडियो मिला, जिसमें उसकी बेटी के साथ कुछ असामाजिक तत्व दुराचार करते दिख रहे थे, इस आधार पर 5 जनवरी को थाना सुनगढ़ी में मुकदमा अपराध संख्या- 19/2016 धारा- 366/376/डी आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया, जिसके खुलासे को कई टीमें गठित की गईं एवं एसटीएफ को भी जुटाया गया।
उन्होंने बताया कि टीम ने 7 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर- 47 स्थित बुढ़ैल कॉलोनी, मोहाली से बबली को बरामद कर लिया। बबली अपने प्रेमी गुरप्रीत उर्फ विक्की के साथ गाँव जीरथपुर में किराये पर रह रही थी। बबली ने बताया कि वायरल वीडियो से उसका कोई संबंध नहीं है, वह स्वेच्छा से चंडीगढ़ में थी और प्राइवेट नौकरी कर रही थी। आईजी जोन विजय सिंह मीना ने कहा कि उक्त घटना असत्य पाई गई है। उन्होंने घटना के खुलासे में रात-दिन मेहनत करने वाली टीम को दस हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया है।
संबंधित खबर पढ़ने के क्लिक करें लिंक
वाकई, बबली निकली कथित पीड़ित विवाहिता, पंजाब से रवाना
पंजाब में प्रेमी के साथ मिली यौन शोषण की कथित पीड़ित
यौन शोषण की वारदात से यूपी सरकार को कर दिया बदनाम
आईजी ने दिए तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाने के कड़े निर्देश
पुलिस की छवि सुधारने के लिए आईजी ने चलाया अभियान