एसओ से सांठ-गाँठ कर माफिया ने कब्रिस्तान से काटे प्रतिबंधित हरे पेड़

एसओ से सांठ-गाँठ कर माफिया ने कब्रिस्तान से काटे प्रतिबंधित हरे पेड़
कब्रिस्तान से काटे गये प्रतिबंधित हरे पेड़ों की लकड़ी, लकड़ियों से भरी ट्रॉलियां, जेसीबी और कब्रिस्तान की सुरक्षा की लगी पट्टिका।

बदायूं जिले की पुलिस और माफिया भाजपा सरकार के होने का भरपूर दुरूपयोग करते नजर आ रहे हैं। कब्रिस्तानों के प्रकरणों में पुलिस-प्रशासन और माफिया खुल कर डकैती डालते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई टोकने और रोकने वाला नहीं है। एक कब्रिस्तान से लाखों रूपये कीमत के प्रतिबंधित हरे पेड़ पुलिस ने दिनदहाड़े कटवा दिए। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

थाना बिनावर क्षेत्र के गाँव चंदन नगर खरैर का कब्रिस्तान बरेली हाईवे के किनारे है, इसमें सैकड़ों वर्ष पुराने पेड़ थे। नीम के हरे पेड़ भी लहलहा रहे थे, लेकिन लकड़ी माफिया ने बिनावर के एसओ से सांठ-गाँठ कर कब्रिस्तान में खड़े हरे और प्रतिबंधित पेड़ दिनदहाड़े काट लिए। पेड़ कटवाने में बड़ी ही तत्परता बरती गई। लोगों को भनक न लगे, इसलिए पेड़ काटने को माफिया ने बड़ी संख्या में मजदूर जुटा रखे थे एवं पेड़ कटते ही तत्काल अज्ञात स्थान पर लकड़ी भेजने के लिए जेसीबी भी मंगवा रखी थी, जो पेड़ कटते ही लकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर रही थी। पेड़ों की कटाई सुबह शुरू की गई थी और दोपहर बाद तक पूरा कब्रिस्तान पेड़ विहीन कर दिया गया। दिनदहाड़े हुई लूट क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी बता दें कि भाजपा सरकार बनने के बाद से पुलिस-प्रशासन कब्रिस्तानों को लेकर पूरी तरह लापरवाह हो गया है। शहर में भी होटल कंट्री इन के मालिक द्वारा कब्रिस्तान की जमीन कब्जाई जा चुकी है, इसकी उच्च स्तरीय शिकायत भी हो चुकी है, लेकिन तहसील प्रशासन कब्रिस्तान का प्रकरण होने के कारण शिकायत को भी ठंडे बसते में डाले हुए है। भाजपा सरकार का सबसे बड़ा लाभ पुलिस-प्रशासन के भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारी और माफिया ही उठाते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply