उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज के पेड़ पर दो बहनों को मार कर लटकाने की चर्चित घटना में परिजन ही संदेह के घेरे में आ गए हैं। पोलियोग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट में परिजन फेल हो गये हैं। सीबीआई अगले सप्ताह घटना का विधिवत खुलासा कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि 22 मई की रात को कटरा सआदतगंज में दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दुष्कर्म के बाद चचेरी बहनों के शव आम के पेड़ पर लटका दिए गये थे, इस घटना में दो सिपाही और तीन सगे भाईयों सहित पांच लोग नामजद हैं और सभी जेल जा चुके हैं। बाद में परिजनों की मांग पर यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी, जो केंद्र सरकार ने तत्काल मंजूर कर ली।
सीबीआई ने तमाम लोगों से जानकारी व साक्ष्य जुटाये और आरोपियों सहित परिजनों के भी तमाम टेस्ट कराये। पिछले सप्ताह आरोपियों के टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें सच बोलते सिद्ध हुए, वहीं अब परिजनों की टेस्ट रिपोर्ट आई है, जिसमें परिजन झूठे साबित हो रहे हैं, जिससे ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। हालाँकि अभी सीबीआई कुछ भी कहने से बच रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई घटना का अगले सप्ताह विधिवत खुलासा कर देगी।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप
कटरा सआदतगंज में सदियों याद की जाती रहेगी यह घटना