शासन के निर्देश पर पीडी रामरक्षपाल एकतरफा रिलीव

शासन के निर्देश पर पीडी रामरक्षपाल एकतरफा रिलीव
शासन के निर्देश पर पीडी रामरक्षपाल एकतरफा रिलीव
शासन के निर्देश पर पीडी रामरक्षपाल एकतरफा रिलीव

बदायूं स्थित जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में तैनात परियोजना निदेशक के पद पर तैनात रामरक्षपाल सिंह यादव का शासन ने तीन दिन पूर्व जनपद इटावा के लिए तबादला कर दिया था, उनकी जगह इटावा में परियोजना निदेशक रविन्द्र नाथ सिंह को बदायूं में भेजा गया है, लेकिन रामरक्षपाल सिंह यादव बदायूं से जाने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने उन्हें बीती रात एकतरफा रिलीव कर दिया एवं शासन को भी अवगत करा दिया। बताया जाता है कि रामरक्षपाल सिंह यादव इटावा तबादला होने से दहशत में हैं और तबादला आदेश परवर्तित कराने में जुटे हुए हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि रामरक्षपाल सिंह यादव ने पिछली तारीख में हस्ताक्षर कर करोड़ों रूपये के भुगतान करने के आदेश कर दिए हैं, जिसकी जांच भी हो सकती है। यह भी बता दें कि रामरक्षपाल सिंह यादव की शिकायतें सांसद धर्मेन्द्र यादव तक पहुंच गई थीं। माना जा रहा है कि रामरक्षपाल सिंह यादव का तबादला सांसद के निर्देश पर ही हुआ है।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

पीडी रामरक्षपाल के तबादले पर जश्न, सांसद की जय-जयकार

बदायूं के कुख्यात अफसर को सांसद धर्मेन्द्र यादव ने हड़काया

Leave a Reply