रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका परिवार कानूनी अड़चनों में फंसा हुआ है। आजम खान अभी जेल में हैं, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा जमानत पर रिहा हो गई हैं, उनसे मिलने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव घर पर पहुंचे।
अखिलेश यादव कड़े सुरक्षा पहरे के बीच बरेली से रामपुर पहुंचे, उनके साथ धर्मेन्द्र यादव भी थे। बदायूं विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री आबिद रजा गुरुवार रात को बरेली में अखिलेश यादव से मिले थे, दोनों के बीच रामपुर जाने को लेकर वार्ता हुई थी। आबिद रजा सुबह ही रामपुर पहुंच गये थे, उन्होंने अखिलेश यादव के आने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। अखिलेश यादव ने विधायक तंजीन फात्मा, उनके परिवार व आबिद रजा के साथ बैठ कर प्रकरण के बारे में जाना और कानून पर विश्वास जताते हुए शीघ्र ही न्याय मिलने की आशा व्यक्त की।
बताते हैं कि आबिद रजा पर्दे के पीछे से समाजवादी पार्टी की जमकर मदद कर रहे हैं। आजम खान और उनके परिवार के मुकदमों में पैरवी कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश भर के चुनिंदा मुस्लिम नेताओं से अखिलेश यादव की भेंट कराई थी, वे अखिलेश यादव से अक्सर मिलते रहते हैं और समाजवादी पार्टी के हित में लगातार जुटे रहते हैं।
यह भी बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को राहत दी थी। सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की जमानत रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया और तीनों को राहत प्रदान की।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)