किरन कांत
योग गुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत सहित तीन लोगों को गुंडई, हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में गिरफ्तार कर पुलिस ने रात अदालत में पेश किया, तो अदालत ने सभी को जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 27 मई को हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में स्थित पतंजलि फूड पार्क को लेकर रामभरत ने गार्डों के साथ ट्रक यूनियन के कार्यालय पर धावा बोल दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना में पुलिस ने रामभरत सहित तीन लोगों को कल ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने रात में ही सभी को घर पर जुडिशल मजिस्ट्रेट संजीव भंडारी के सामने पेश किया, तो उन्होंने रामभरत को जमानत देने से इंकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया।
बता दें कि गंगा दशहरा का बड़ा स्नान पर्व है। पुलिस दिन में रामभरत को कोर्ट में पेश करती, तो रामदेव के समर्थकों द्वारा बवाल किये जाने की आशंका थी। अहतियात के तौर पर पुलिस ने रात में ही कार्रवाई कर दी।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक