राष्ट्रपति को राखी बांध कर देवनागरी कॉलेज की छात्रायें खुश

राष्ट्रपति को राखी बांध कर देवनागरी कॉलेज की छात्रायें खुश
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राखी बांधती देवनागरी इंटर कॉलेज की छात्रायें।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राखी बांधती देवनागरी इंटर कॉलेज की छात्रायें।

बदायूं जिले के कस्बा उझानी में स्थित लोकप्रिय देवनागरी इण्टर कॉलेज की छात्रायें रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति से न सिर्फ मिलीं, बल्कि उन्हें राखी भी बांधी, जिससे छात्रायें बेहद खुश हैं। छात्राओं ने दिल्ली भ्रमण भी किया।

देवनागरी इण्टर कॉलेज की छात्राओं का एक दल दिल्ली गया और राधाकृष्णनन् बिरला मंदिर देखने के बाद राष्ट्रपति भवन पहुँचा। राष्ट्रपति भवन में भ्रमण कर और महत्वपूर्ण जानकारी पाकर छात्राओं को बेहद खुशी हुई, इसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रपति को राखी बांधकर आर्शीवाद प्राप्त किया। आत्मीय व्यवहार करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उपहार के रूप में छात्राओं को चॉकलेट प्रदान कीं, साथ ही उनसे शिक्षा के बारे में पूछा और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कॉलेज और छात्राओं का सौभाग्य है कि राष्ट्रपति से लगातार तीन साल से मिलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। छात्राओं को दल लाल किला, इंडिया गेट, गुरू बंगला साहिब गुरूद्वारा, संसदीय संग्रहालय और अक्षरधाम मंदिर देखने भी गया।

Leave a Reply