मोदी की चादर के जवाब में राहुल जाएंगे केदार

मोदी की चादर के जवाब में राहुल जाएंगे केदार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

किरन कांत

अज्ञात वास से लौटे राहुल गांधी एक दम बदले से नजर आ रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी सरकार पर आक्रामक ही नहीं, बल्कि हावी नजर आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने कल अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी, तो राहुल गांधी केदारनाथ धाम जा रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल गुरुवार प्रातः 10: 30 बजे उत्तराखंड के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर यहां से राहुल गांधी गौरीकुंड के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी गौरीकुंड से पैदल लिंचोली तक जायेंगे। रात्रि विश्राम लिंचोली में करने के बाद वे 24 अप्रैल को लिंचोली से केदारनाथ के लिए पैदल रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी रहेंगे। यह पहला मौका है, जब राहुल केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा करेंगे। राहुल गांधी मुख्यमंत्री रावत के साथ केदारनाथ धाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे। बता दें कि आपदा के चलते केदार धाम पूरी तरह तबाह हो गया था।

Leave a Reply