रायबरेली पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, साथ ही कांग्रेस का एक विकेट भी गिरवा दिया। अमित शाह ने कहा कि भगवा आतंकवाद का आरोप लगाने के चलते राहुल गाँधी जहाँ भी जायेंगे, वहां लोग माफी मांगने को कहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रायबरेली के जीआईसी मैदान में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल में यूपी की दिशा और दशा बदल दी है। योगी सरकार यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 20 सरकारें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही हैं।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी देश में जहां भी जायेंगे, लोग भगवा आतंकवाद पर उनसे माफी मांगने को कहेंगे। रायबरेली के लोगों ने सालों तक कांग्रेस को जिताया है, कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाने के लिए यहां के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है, अब राहुल गांधी बतायें कि क्या कांग्रेस हिंदू आतंकवाद कहने पर माफी मांगेगी?
अमित शाह ने कहा कि रायबरेली ने आजादी के बाद से परिवारवाद देखा है, विकास नहीं, भाजपा इस इलाके को विकास देगी, रायबरेली को हम आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में लाखों लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस देने का प्रावधान किया गया है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को गैस कनेक्शन और गरीबों को शौचालय दिए हैं, इसी तरह योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का काम किया है। हमारी सरकार बनने के बाद यूपी के किसानों को अपनी फसलों का सही दाम मिल रहा है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के आने के बाद गरीबों का विकास हुआ है। योगी ने कहा कि लोया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अमित शाह के विरुद्ध कांग्रेस की साजिश बेनकाब हो गई है। रैली में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय के भाषण के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से अफरा-तफरी मच गई। उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में भाजपा के रायबरेली प्रभारी हीरो वाजपेयी ने कहा यह ऐतिहासिक रैली है।
रैली में कांग्रेस के एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस विकास का कोई भी काम करने में विफल रही है, कांग्रेस पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई है, जहां अमेठी और रायबरेली से सिर्फ गांधी परिवार के लिए टिकट दिया जाता है। अगर, भाजपा में देखा जाये तो, प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ से चुनाव जीता था, इसके बाद लखनऊ से दूसरे नेता चुनाव जीते, जबकि कांग्रेस में अमेठी और रायबरेली से सिर्फ गांधी परिवार को ही टिकट मिलता है, उन्होंने अन्य तमाम नेताओं के साथ आज भाजपा की सदस्यता गृहण कर ली।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)