बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती, लभारी के प्रधान के घर डाली डकैती

बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती, लभारी के प्रधान के घर डाली डकैती

 

बदायूं जिले की पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दी है। किराना व्यापारी बदमाशों का भूल से निशाना बन गया था, इसलिए बदमाश बीती रात पुनः आये और प्रधान के घर पर धावा बोल दिया। डेढ़ लाख की नकदी सहित बड़ी संख्या में कारतूस आदि कीमती सामान लूट कर आसानी से फरार भी हो गये। एक ही गाँव में लगातार डकैती पड़ने के बावजूद अभी तक एसओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है।

डकैती की दूसरी जघन्य वारदात कादरचौक थाना क्षेत्र के गाँव लभारी की ही है, जहाँ बीती रात प्रधान पंकज मिश्रा के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर अलमारी से डेढ़ लाख रूपये नकद एवं 12 बोर के कारतूसों की पूरी पेटी लूट ले गये। प्रधान पंकज मिश्रा के पिता रामसेवक मिश्रा डॉक्टर हैं। बता दें कि रविवार की रात में किराना व्यापारी राकेश गुप्ता और उमेश गुप्ता के घर पर रात करीब तीन बजे एक दर्जन से भी अधिक सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया था। परिजनों को बंधक बना कर बदमाशों ने मारपीट की एवं तमंचे और रायफल से डरा-धमका कर लगभग साढ़े तीन लाख रूपये की कीमती वस्तुयें व नकदी लूट कर आसानी से फरार हो गये थे, इस दौरान बदमाशों ने रामसेवक मिश्रा के बारे में पूछा था। पीड़ित किराना व्यापारी से पूछताछ करने के बाद बदमाशों को पता चला कि वह भूल से गलत घर में आ गये हैं, उस भूल का सुधार बदमाशों ने सोमवार की रात में किया।

रविवार को एएसपी (सिटी) ने मौका मुआयना किया था और अधीनस्थों को किराना व्यापारी के घर हुई घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद थाना पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ। पुलिस की लापरवाही ही कही जायेगी कि किराना व्यापारी के घर के ठीक सामने बीती रात बदमाशों ने प्रधान के घर को निशाना बना लिया, इसके बावजूद एसओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है। लगातार हुई घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: किराना व्यापारी के घर पर सशस्त्र बदमाशों का धावा, 3.50 लाख की डकैती

Leave a Reply