वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी जायेंगे न्यू जर्सी

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी जायेंगे न्यू जर्सी
वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व ब्लॉगर प्रकाश हिन्दुस्तानी
वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व ब्लॉगर प्रकाश हिन्दुस्तानी

सुविख्यात वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व ब्लॉगर प्रकाश हिन्दुस्तानी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। निमंत्रण की सूचना सार्वजनिक होते ही उन्हें बड़े स्तर पर बधाई और शुभकामनायें दी जा रही हैं।

इंदौर निवासी पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी 3 से 5 अप्रैल 2015 को न्यू जर्सी में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में भाग लेंगे, जहाँ वे हिन्दी इंटरनेट की भाषा विषय पर व्याख्यान के साथ उपस्थित श्रोताओं को उनके सवालों के जवाब भी देंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन न्यूू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी में होगा। सम्मेलन का आयोजन रटगर्स यूनिवर्सिटी, भारतीय दूतावास और हिन्दी संगम नामक संस्था मिलकर करने जा रहे हैं। इस सम्मेलन में भारत के काउंसलेट जनरल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में उच्च शिक्षा में हिन्दी के महत्व, कारोबार में हिन्दी का उपयोग, अमेरिका में हिन्दी को बढ़ावा देने के प्रयास और अमेरिका में हिन्दी शिक्षकों के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में विश्वभर से आये पैनल हिन्दी के विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रकाश हिन्दुस्तानी ने हिन्दी को इंटरनेट पर प्रचारित-प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके ब्लॉग को कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

ऐतिहासिक है मोदी पर लिखी प्रकाश हिन्दुस्तानी की पुस्तक

Leave a Reply