समाजवादी पार्टी में शुरू हुए घमासान के बाद पहली बार सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से कमजोर न समझा जाये और न कमजोर हैं। अमर सिंह के बाहरी के सवाल पर बोले कि पार्टी में आने के बाद कोई बाहरी नहीं रह जाता।
अखिलेश के बारे में उन्होंने कहा कि अगले 25-30 वर्ष पार्टी उनके नेतृत्व में ही कार्य करेगी, उसके बाद वे बड़ी कुर्सी संभालेंगे। झगड़े की बात को उन्होंने स्पष्ट नकार दिया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले पर कहा कि लोग रास्ते में जुड़ते चले गये, जिसे देख कर वे स्वयं भी हैरान हैं। सपा सुप्रीमो के बारे में उन्होंने कहा कि उनका बहुत बड़ा दिल है, उन पर जिन लोगों ने गोलियां चलवाईं, उन्होंने ऐसे लोगों को भी विधायक बनवा दिया। इससे पहले इटावा स्थित जिला पंचायत प्रांगण में अंशुल यादव ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस दौरान उनके बेटे सांसद अक्षय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
संबंधित लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
अमर सिंह की चाल पर रानी गंवा बैठे अखिलेश यादव