बाघ से बचाने आई पुलिस ने ही ग्रामीणों से अभद्रता कर दी, जिससे ग्रामीण भड़क गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और जमकर पथराव भी किया। बवाल के पहुंचे एसडीएम को भी घेर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ का गुस्सा शांत हो सका है।
घटना पीलीभीत जिले में स्थित माधोटांडा क्षेत्र के गाँव मल्लपुर खजुरिया की है। बताते हैं कि गाँव में बाघ घुस आया, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये। सूचना पर गाँव में पुलिस भी पहुंच गई। बताते हैं कि एक सिपाही ने एक ग्रामीण को डंडा मार दिया, इस पर भीड़ भड़क गई और पुलिस के विरुद्ध लामबंद हो गई। आक्रोशित भीड़ ने जमकर पथराव भी किया, जिससे पुलिस को छिप कर जान बचानी पड़ी।
बवाल के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम को भी भीड़ ने घेर लिया। भीड़ सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग पर अड़ी हुई थी, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कर लिया गया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जो बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बाघ एक घर में छुपा हुआ है।