पुलिस कर्मी की पत्नी को दिनदहाड़े लूटा, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा

पुलिस कर्मी की पत्नी को दिनदहाड़े लूटा, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा
घटना के बाद बदहवास महिला को सांत्वना देते लोग।

बदायूं शहर के भी हालात ग्रामीण क्षेत्र जैसे ही हैं। चेन स्नेचिंग की वारदातें तो आये दिन होती ही रहती हैं, लेकिन आज दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने महिला को लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार भी हो गये।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित महिला अस्पताल की है। बताते हैं कि मीना देवी नाम की महिला जिला महिला अस्पताल में सुबह साढ़े दस बजे के करीब दवा लेने जा रही थी, तभी गेट पर ही बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने उसे घेर लिया। डरा-धमका कर बदमाशों ने कुंडल, चेन, पर्स और मोबाईल लूट लिया और फिर आसानी से फरार हो गये। घटना के चलते पीड़ित महिला दहशत में आ गई और काफी देर तक सामान्य नहीं हो सकी। आस-पास के लोगों ने महिला को सांत्वना देकर सहज करने का प्रयास किया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

बता दें कि पीड़ित महिला पुलिस लाइन में रहती है एवं पति प्रेम कुमार सीओ बिसौली के यहाँ अर्दली है। विभागीय कर्मचारी की पत्नी के साथ वारदात घटित होने के बावजूद पुलिस घटना को गंभीरता से नहीं ले रही। दिनदहाड़े हुई वारदात से आस-पास के लोग दहशत में हैं। यह भी बता दें कि शहर की चारों दिशाओं में चेन स्नेचिंग की वारदातें आये दिन होती रहती हैं, लेकिन पुलिस घटनाओं का मुकदमा दर्ज नहीं करती, जिसका सीधा लाभ बदमाशों को ही मिलता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply