जुआरियों पर चीते की तरह टूट पड़ी पुलिस, एक इनामी बदमाश भी गिरफ्तार

जुआरियों पर चीते की तरह टूट पड़ी पुलिस, एक इनामी बदमाश भी गिरफ्तार

बदायूं में जिले अपराधी कानून को लगातार तोड़ रहे हैं, वहीं पुलिस भी लगातार शिंकजा कस रही है तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश के निर्देश पर पुलिस भी घात लगाये बैठी रहती है और मौका मिलते ही चीते की तरह टूट पड़ती है। पुलिस को बड़ा जूआ पकड़ने में सफलता मिली है, जिससे जुआरियों में दहशत फैल गई है।

सहसवान में सीओ इरफान नासिर खान ने अवगत कराया कि थाने पर सूचना मिली कि गांव भवानीपुर खैरू में सददन पुत्र तय्यब अली का मकान है, जो अपने मकान में पैसा लेकर जुआ खिलाता है, इस सूचना की जांच हेतु उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार को गांव भेजा गया। सूचना सही पाई गई, तब थानाध्यक्ष आरपी शर्मा द्वारा बंद मकान में खाना तलाशी व जुआ खेलने वाले जुआरियों को पकडने के लिए एसएसपी से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया। एसएसपी द्वारा धारा- 5 जुआ अधिनयम के अन्तर्गत तलाशी वारंट जारी किया गया। एसएसपी के द्वारा जनपद में जुआ व सटटा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष आरपी शर्मा के नेतृत्व में एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई/यूटी जितेन्द्र कुमार व पुलिस बल की एक टीम बनाई गई, इस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व तलाश वारंट के मुताबिक थाने से रवाना होकर गांव भवानीपुर खैरू में आए तथा सूचना के मुताबिक प्राप्त किए गए वारंट मुताबिक सददन पुत्र तय्यब अली के घर पर दबिश दी गई, तो मौके से पांच अभियुक्त जुआ खेलते हुए गिरफ्तार हुए, जिसमें सददन अपने घर में जुआ खिला रहा था।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त सददन उर्फ सहादत पुत्र तय्यब अली निवासी भवानीपुर खैरू, बाबू खान पुत्र वाहिद खान निवासी भवानीपुर खल्ली, जमशेद पुत्र साबिर अली निवासी अमनपुर, शफीक अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी मुहल्ला काजी कस्बा सहसवान, आसिफ पुत्र मल्लू निवासी भवानीपुर खल्ली गिरफ्तार किये गये हैं एवं अच्छन पुत्र शकूर निवासी भवानीपुर खल्ली, हमसर पुत्र रसीद निवासी भवानीपुर खल्ली, मुहम्मद रूम पुत्र जमीर हसन उर्फ बडडन दूधिया निवासी भवानीपुर खैरू, फिसरत पुत्र इस्माईल निवासी भवानीपुर खल्ली भागने में सफल गये। मौके से 26700 रूपये, दो ताश की गडडी, दो एसट्रे (बीडी सिगरेट के), एक लाइटर, एक सिगरेट की डिब्बी, एक एटीएम रूपे कार्ड, एक डीएल, आठ मोबाइल, नौ जोड़ी जूते-चप्पल, चार मोटर साईकिल बरामद हुई हैं। पकड़े गये अभियुक्तों पर पहले से जिले में एवं प्रदेश के बाहर कई मुकदमा दर्ज हैं। शातिर अपराधी हैं, जिससे दहशत में कोई इनकी शिकायत नहीं करता था।

पत्रकारों को जानकारी देते सीओ इरफान नासिर खान।

उधर कादरचौक पुलिस द्वारा 5000 रूपये का ईनामी अभियुक्त मंगल पुत्र जय सिंह उर्फ जयप्रकाश निवासी धनुपूरा को के तमंचा- 305 बोर व एक खोखा व 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, यह मुकदमा अपराध संख्या- 237/12 धारा- 147/148/149/307/323/353 आईपीसी में वाछिंत चल रहा था। बरामद तमंचे के सम्बन्ध में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है, इसके दो साथी राकेश पुत्र अमर सिंह व नरेश पुत्र जीयाराम निवासी ग्राम भोजपुर थाना कादरचौक को एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस तथा दूसरी मोटर साईकिल आरटीआर नीला रंग एवं 84 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply