बदायूं व मथुरा के शहीदों के आश्रितों को पुलिस ने दिया वेतन

बदायूं व मथुरा के शहीदों के आश्रितों को पुलिस ने दिया वेतन
बदायूं व मथुरा के एसएसपी को चैक भेजते एटा के एसएसपी, उनके साथ हैं अपर पुलिस अधीक्षकगण।
बदायूं व मथुरा के एसएसपी को चैक भेजते एटा के एसएसपी, उनके साथ हैं अपर पुलिस अधीक्षकगण।

लोगों ने खून के रिश्तों को अहमियत देना बंद कर दिया है, ऐसे में मानवीयता की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती, लेकिन एटा के एसएसपी ने मिसाल कायम की है। एटा के एसएसपी की प्रेरणा से जनपद के पुलिस कर्मियों ने शहीदों को एक दिन का वेतन दिया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 2 जून 2016 को मथुरा के जवाहर बाग में घटित घटना में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक नगर- मथुरा स्वर्गीय मुकुल द्विवेदी व थानाध्यक्ष फरह स्वर्गीय सन्तोष कुमार यादव तथा दिनांक 23 जून 2016 को जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में शहीद हुए उ.नि. स्वर्गीय सर्वेश कुमार यादव शहीद हुए थे। सर्वेश यादव ग्राम अहिरमई थाना निधौलीकलाॅ जनपद एटा के मूल निवासी थे। उक्त शहीदों के परिवार को एटा जिले की पुलिस ने स्वेच्छा से एक-एक दिन का वेतन प्रदान किया है। एटा के एसएसपी ने मथुरा व बदायूं के एसएसपी को चैक प्रेषित कर दिया है। एटा के एसएसपी के साथ एटा पुलिस की जनता सराहना कर रही है।

संबंधित खबर व लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

कुख्यात व दुर्दांत बदमाश है दारोगा सर्वेश यादव का हत्यारा

अखिलेश के दामन पर मुलायम से भी गहरे दाग लगे

Leave a Reply