गाँव दोबारा आना पड़ा, तो उल्टा कर के गाड़ दूंगा: एसएसपी

गाँव दोबारा आना पड़ा, तो उल्टा कर के गाड़ दूंगा: एसएसपी
पीड़ित से बात करते एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना।
पीड़ित से बात करते एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना।

मुझे इस गाँव में दोबारा आना पड़ा, तो वो हाल करूंगा, जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, उल्टा कर के गाड़ दूंगा। उक्त कथन बदायूं जिले के तेजतर्रार कहे जा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना का है, उनके यह शब्द सुनने वाले पीड़ित ग्रामीण दंग रह गये।

उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले में स्थित बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुआंडांडा के सुल्तान यादव और उसके बेटे बबलू को शनिवार को गोली मार दी गई थी, सुल्तान की तभी मौत हो गई थी, लेकिन बेटे की मौत उपचार के दौरान बरेली में कल हुई थी। पुलिस नामजदों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी, जिससे तंग आकर आक्रोशित परिजनों ने कल रोड जाम कर दिया था, इसके बाद तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये।

बताते हैं कि एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना आज गाँव गये। उन्होंने पीड़ितों से पूछा कि इस गाँव में दबंग कौन-कौन है?, साथ ही घटना के संबंध में जानकारी ली, इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे इस गाँव में दोबारा आना पड़ा, तो वो हाल करूंगा, जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, उल्टा कर के गाड़ दूंगा। एसएसपी यह चेतावनी देकर चले आये, लेकिन उनके शब्द सुनने वाले पीड़ित ग्रामीण दंग हैं।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

चढ़ते समय दलितों की बारात पर दबंग यादवों का धावा

कानून का राज खत्म, फहीम का गला रेता, पांच नामजद

दहशत में भैंस और बकरी सहित दलित परिवार का पलायन

सिपाहियों की मिलीभगत से पशु तस्करों ने चुराया सांड

कह देना जाकर कि शहर में सुनील सक्सेना आ गया है

Leave a Reply