पैंडोरा पेपर्स कांड थम नहीं रहा है। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने 300 भारतीयों के नामों का खुलासा किया है, इनमें राजस्थान की भाजपा नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बहू सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका राजे का नाम भी शामिल बताया जा रहा है, उन्होंने व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी छुपाई है, वे सेंट्रल अमेरिका के टैक्स हैवन बेलीज में एक कंपनी की बेनिफिशियल ओनर बताई जा रही हैं।
दिवंगत विजय राजे सिंधिया का एड्रेस दिया गया है
पनामानियन लॉ फर्म ऐल्कोगल के रिकॉर्ड के अनुसार निहारिका राजे ऑक्टाविया लिमिटेड नाम की कंपनी से लाभ लेती रही हैं। 12 नवंबर 2010 पनामा से जुड़ी रेंडर ओवरसीज एसए नाम की कंपनी ने कहा था कि अमेरिकी का बेलीज में 60 मार्केट स्क्वायर में स्थित ओक्टालिया लिमिटेड में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है। कंपनी ने बताया था कि इसमें सारे शेयर निहारिका राजे के एड्रेस पर हैं। रेंडर ओवरसीज एसए ने बताया था कि दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस के फ्लाइ ओवर के पास लेखा विहार का एड्रेस है और इसकी बेनिफिशियल ओनर निहारिका राजे हैं। लोकसभा की वेबसाइट पर उक्त एड्रेस दिवंगत विजय राजे सिंधिया का है, जो कि वसुंधरा राजे की मां थीं।
दुष्यंत सिंह ने आक्टोविया लिमिटेंड का नहीं कर रखा है जिक्र
पैंडोरा पेपर्स के माध्यम से जो बात सामने आई है, उसका उल्लेख सांसद दुष्यंत सिंह ने लोकसभा चुनाव में दिए गए अपने ब्यौरे में नहीं किया है। वर्ष- 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दुष्यंत सिंह ने पत्नी सहित अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी लेकिन, इसमें कहीं भी ऑक्टेविया लिमिटेड का जिक्र नहीं किया गया था।
यह है पैंडोरा पेपर्स प्रकरण
पैंडोरा पेपर्स जारी करने वाला पत्रकारों का एक समूह है, जो पड़ताल के बाद सूची जारी कर रहा है, इसमें कई देशों के पत्रकार जुड़े हैं, यह टैक्स बचाने या, फिर कानूनी दांव-पेंचों से बचने के लिए अपने धन को किसी ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं, जहां के कानून इस काम में सहयोगी होते हैं। वहां के कानून के हिसाब से यह गलत नहीं होता लेकिन, भारतीय कानून इसकी इजाजत नहीं देता है, इसे अनैतिक माना जाता है, इसी का खुलासा पैंडोरा पेपर्स के द्वारा किया जा रहा है, जिससे विश्व के कई देशों में भूचाल आया हुआ है, जाँच चल रही हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)