पंचायत निर्वाचन के चारों पदों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू

पंचायत निर्वाचन के चारों पदों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू
अधिकारियों को संबोधित करते जिलाधिकारी शंभूनाथ व सीडीओ प्रताप सिंह भदौरिया।
अधिकारियों को संबोधित करते जिलाधिकारी शंभूनाथ व सीडीओ प्रताप सिंह भदौरिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चारों पदों के आरक्षण हेतु प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरक्षण कार्य समाप्ति के बाद 31 अगस्त को अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। 31 अगस्त से छह सितम्बर तक आपत्तियां प्राप्ति के पश्चात 12 सितम्बर को आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
शनिवार को बदायूं में विकास भवन स्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी शम्भूनाथ एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रताप सिंह भदौरिया की मौजूदगी में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान के पदों पर आरक्षण प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आरक्षण कार्य पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए। जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण का कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर किया जाएगा तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों के पदों के लिए आरक्षण का कार्य ब्लाक स्तर पर बीडीओ तथा एडीओ द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि जनपद में जिला पंचायत के सदस्यों के 51, ग्राम पंचायत सदस्यों के 12874, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 1266 एवं ग्राम प्रधानों के 1038 पदों पर आरक्षण व्यवस्था लागू की जाएगी। ग्राम प्रधानों के 1038 पदों में 73 पद अनुसूचित जाति महिला, 129 पद अनुसूचित जाति, 99 पद पिछड़ा वर्ग महिला, 185 पद पिछड़ा वर्ग, 179 केवल महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। आरक्षण सूचियों का ब्लाक मुख्यालय, विकास भवन, जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्रकाशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्धारित समय अवधि में आरक्षण का कार्य पूरा कर के प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि यदि कोई अधिकारी नियमों को नजर अंदाज़ किए बिना आरक्षण करेगा, तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आरक्षण कार्य में लगे अधिकारी आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ही आरक्षण का कार्य सुनिश्चित करें।
चार चरणों में पंचायत चुनाव सम्भावित
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2015 विकास खण्ड वार दो-दो पदों का निर्वाचन चार चरणों में कराया जाना सम्भावित है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शम्भू नाथ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से चुनाव कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। सर्व प्रथम क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों तथा दूसरी बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों का चार चरणों में निर्वाचन कराया जाएगा। प्रथम चरण में ब्लाक दहगवां, इस्लामनगर, सहसवान में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन होगा। द्वितीय चरण में ब्लाक सालारपुर, जगत, उझानी, कादरचौक, तृतीय चरण में ब्लाक दातागंज, म्याऊं, समरेर, उसावां तथा चतुर्थ एवं अंतिम चरण में ब्लाक अम्बियापुर, बिसौली, आसफपुर एवं वजीरगंज में पंचायत सामान्य निर्वाचन होगा।