भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान विश्व स्तर पर सुर्खियों में बने हुए हैं, उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात लोग जानना चाह रहे हैं। भारत में अभिनंदन को लेकर युवाओं में कुछ अलग तरह की ही दिलचस्पी नजर आ रही है, इसीलिए भारत आते समय उनके साथ नजर आ रही महिला के संबंध में भी लोग जानने को उत्सुक हो उठे।
अभिनंदन की वतन वापसी के समय उनके साथ एक महिला चलती नजर आई, जिसे कोई पत्नी मान रहा था, कोई बहन, कोई कुछ तो, कोई कुछ, इस बारे में लोगों ने गूगल पर भी जानने का प्रयास किया। कुछ ही देर में महिला भारत में राष्ट्रीय चर्चा विषय बन गई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमृतसर के अटारी बार्डर पर अभिनंदन को भारत को सौंपा, उस समय उनके साथ नजर आ रही महिला, कोई आम महिला नहीं थी, वह बड़ी अफसर हैं।
जी हाँ, वह पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक का दायित्व संभालती हैं और भारत से जुड़े मामलों को देखती हैं, उनका नाम है डॉ. फरिहा बुगती। डॉ. बुगती पाकिस्तान में भारत के आईएफएस के समकक्ष अधिकारी हैं। कुलभूषण जाधव के परिवार को मिलवाने में भी उनकी मुख्य भूमिका रही थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)