सोशल साइट्स पर एक्टिव यूजर के लिए चौंकाने वाली खबर है। बहुजन समाज पार्टी और सुप्रीमो मायावती का सोशल साइट्स पर कोई एकाउंट नहीं है। मायावती और बसपा के नाम से सोशल मीडिया पर एक्टिव एकाउंट फर्जी हैं, जिनकी पोस्ट से बसपा का कोई संबंध नहीं है।
सोमवार को जारी किये गये बयान में बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्पष्ट किया कि बहुजन समाजवादी पार्टी की पूरे देश में न तो कोई अधिकृत वेबसाइट है और न ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है। बहुजन समाजवादी पार्टी और मायावती के नाम से चल रहे सभी फेसबुक पेज और ट्वीटर एकाउंट फर्जी हैं। बीएसपी यूथ के नाम से चलायी जा रही वेबसाइट और देवाशीष जरारिया के बारे में बयान है कि बसपा अपनी हर कमेटी में लगभग 50 प्रतिशत यूथ को रखती है, इसलिए बसपा को अन्य यूथ फ्रंट बनाने की जरूरत नहीं है। देवाशीष का भी बसपा से कोई संबंध नहीं है, उनके द्वारा मीडिया में रखे जा रहे विचारों का भी बसपा से कोई संबंध नहीं है।
बयान में यह भी स्पष्ट है कि मीडिया में अपना पक्ष रखने के लिए बसपा की ओर से वरिष्ठ नेता सुधीन्द्र भदौरिया को अधिकृत किया गया है, उनके अलावा किसी अन्य नेता को बसपा की ओर से कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। माना जा रहा है कि बयानबाजी से गठबंधन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन बनने की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए मायावती ने कड़ा कदम कदम उठाया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)