एनडीटीवी पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। आयकर विभाग ने एनडीटीवी के स्वामित्व वाली कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के सभी शेयर अस्थायी रूप से जब्त कर लिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचना भेज कर जानकारी स्वयं ही सार्वजनिक कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी के पास कुल 1 करोड़ 88 लाख 13 हजार 928 शेयर हैं, जो कुल शेयर का 29.12 प्रतिशत हिस्सा है। आरआरपीआर न्यू दिल्ली टेलिविजन लिमिटिड में सबसे बड़ी प्रवर्तक समूह की कंपनी है, यही कंपनी एनडीटीवी 24X7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट न्यूज चैनलों का संचालन करती है। कंपनी की ओर से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को पत्र भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर की ओर से 25 अक्टूबर को उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके अनुसार आयकर कानून, 1961 की धारा 281बी के अंतर्गत अस्थायी तौर पर आरआरपीआर की कंपनी में पूरी हिस्सेदारी कुर्क की जा रही है, जो 1.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी है।
उक्त कार्रवाई से एनडीटीवी समूह पर बड़ा असर हो सकता है। शेयर मार्केट में साख खराब हो सकती है, जिससे शेयर धारकों में अविश्वास उत्पन्न हो सकता है। अब एनडीटीवी समूह पर अपनी साख बचाए रखने का बड़ा दबाव आ गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)