पूर्व भाजपा प्रत्याशी वागीश पाठक का गैर जमानती वारंट जारी

पूर्व भाजपा प्रत्याशी वागीश पाठक का गैर जमानती वारंट जारी
पूर्व भाजपा प्रत्याशी वागीश पाठक
पूर्व भाजपा प्रत्याशी वागीश पाठक

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके वागीश पाठक का न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। वागीश पाठक पर बिना अनुमति के जनसभा करने का आरोप है। आरोप पत्र दाखिल होने के बावजूद वे न्यायालय में हाजिर ही नहीं हो रहे थे।

घटना 30 मार्च 2014 की है। बिल्सी तहसील क्षेत्र के गाँव रायपुर बुजुर्ग में आयोजित की गई जनसभा की उड़नदस्ता टीम ने परमीशन दिखाने को कहा, तो वागीश पाठक परमीशन नहीं दिखा पाये, साथ ही गाड़ी की भी परमीशन नहीं थी। गाड़ी का स्वामी गुजरात का आदित्य नाम का व्यक्ति था।

उड़नदस्ता टीम के प्रभारी नायब तहसीलदार राधेश्याम शर्मा द्वारा उक्त दोनों के विरुद्ध मुकदमा संख्या- 4306 पंजीकृत कराया गया, जिसमें पुलिस ने दोनों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया, लेकिन दोनों ही आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। एसीजेम- द्वितीय ने आज दोनों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

Leave a Reply