बदायूं में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हत्या, लूट, डकैती, राहजनी और रेप की वारदातें आम हो चली हैं। हालात इतने खराब हो चले हैं कि शहर में भी दबंग किस्म के लोग कानून का सहारा लेने की जगह खुद ही निर्णय करने लगे हैं। जमीनी विवाद में अभी कुछ देर पहले एक युवक को मौत के घाट उतार दिया, जिससे दहशत का माहौल है।
घटना बदायूं शहर में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा की है। बताते हैं कि अली हसन, बच्चन और अहसन तीन भाई हैं, इनके मामा सुन्नी के पास दस बीघा जमीन है। उन्होंने अपनी जमीन अली हसन को दे दी, इसी बात पर बाकी भाई अली हसन से खफा हो गये। इसी जमीनी विवाद के चलते अभी कुछ देर पहले झगड़ा हुआ और एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी। झगड़े में बीच-बचाव करने आये इशरत (45) के सीने में गोली घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी में अली हसन के बेटे किश्वर, सरवर और कैसर घायल हुए हैं।
मृतक के परिजन पप्पू की ओर से असलम, आस मोहम्मद, कदीर और इशाक के विरुद्ध नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना स्थल पर पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है, लेकिन चारों ओर दहशत का माहौल है।