हत्यारोपी बोला, साली शाहीन, चचेरी बहन भी थी, चरित्रहीन थी, सो मार दी

हत्यारोपी बोला, साली शाहीन, चचेरी बहन भी थी, चरित्रहीन थी, सो मार दी
एएसपी (ग्रामीण) के पास खड़ा हत्यारोपी।

बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साली के हत्यारोपी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी से पुलिस द्वारा गड़सा भी बरामद किया गया है। हत्यारोपी दरिंदे किस्म का है, उसने स्पष्ट कहा कि उसे कोई अफसोस नहीं है और वह जुर्म स्वीकार करता है।

बिसौली कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार कश्यप, उप-निरीक्षक इन्द्रेश कुमार, सिपाही गौरव कुमार सिरौही और सिपाही विकाश कुमार जीप संख्या यूपी- 24 जी 0152 से रात में गश्त करते हुए चैंकिंग कर रहे थे। जीप राजेन्द्र सिंह चला रहे थे। चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या- 493/17 धारा 302 आईपीसी में वांछित अभियुक्त नफीस उर्फ छोटे पुत्र जखी उर्फ जखाउल्ला निवासी लक्ष्मीपुर को प्रातः 4.40 बजे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल गड़सा भी मौके से बरामद कर लिया है। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले वांछित को 24 घंटे के अन्दर पूर्ण तत्परता के साथ गिरफ्तार करने के कारण पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

हत्यारोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि मृतका शाहीन पुत्री अहमद नवी रिश्ते में साली के अलावा चचेरी बहन भी लगती थी, जिसका चाल-चलन ठीक ना होने के कारण उसने समाज में हो रही बदनामी को लेकर शाहीन को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी ने बताया कि 27 सितंबर की रात्रि को गड़सा से उसने शाहीन के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नफीस ने कहा कि उसको कोई अफसोस नहीं है, उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply