बिल्सी सहित चार पालिका परिषदों को मिला अतिरिक्त धन

बिल्सी सहित चार पालिका परिषदों को मिला अतिरिक्त धन
सपा विधायक आशुतोष मौर्य व बिल्सी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सुनीता सिंह।
सपा विधायक आशुतोष मौर्य व बिल्सी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सुषमा सिंह।
उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए चार नगर पालिका परिषदों को अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष 50 प्रतिशत धनराशि 250.465 लाख रुपये जारी किये हैं।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन चार नगर पालिका परिषदों को धनराशि जारी की गयी है, उनमें नगर पालिका परिषद मुबारकपुर (आजमगढ़), नगर पालिका परिषद नहटौर (बिजनौर), नगर पालिका परिषद महाराजगंज (महाराजगंज) एवं नगर पालिका परिषद बिल्सी (बदायूं) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा इस योजना के अन्तर्गत जो धन आवंटित किया जाता है, उससे छोटे एवं मध्यम नगर, जिनकी आबादी एक लाख से कम है, की अवस्थापना सुविधायें जैसे- पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्लाटर हाउस, सड़क मार्ग प्रकाश तथा अन्य जन सुविधाओं का विकास किया जाता है। यह भी बता दें कि बदायूं की बिल्सी नगर पालिका परिषद में बिसौली विधान सभा क्षेत्र के सपा विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” की पत्नी सुषमा सिंह अध्यक्ष हैं, जो निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं।

Leave a Reply