बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद सहसवान के मतदाता कुख्यात रावण से मुक्ति पाने का मन बना चुके हैं, जिससे रावण पूरी तरह बौखला गया है। दबाव बना कर मतदाता सूची में गड़बड़ी करा रहा है एवं भ्रष्टाचार से जमा किया धन जमकर उड़ा रहा है, लेकिन रावण से लोग इस हद तक नफरत करने लगे हैं कि बुलावे पर भी उसके अड्डे पर नहीं जा रहे और न ही उसके गुंडों द्वारा बांटी जा रही शराब ले रहे हैं।
सहसवान की चारों दिशाओं में लूट करने वाला रावण जिले भर में कुख्यात है। सपा की सरकार में पुलिस-प्रशासन रावण के ठेंगे पर रहते थे। हालात इतने भयावह थे कि रावण अपने गुंडों को कोतवाली की हवालात से भी निकाल ले जाता था और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती थी, जिससे आम जनता में रावण की दहशत बैठ गई। पांच वर्ष किसी तरह जनता ने गुजार लिए, अब वही डरी-सहमी जनता बदला लेने को आतुर नजर आ रही है। पांच वर्ष रात-दिन लूट करने वाले रावण को अपनी हार का अहसास हो गया है, सो चुनाव से पहले ही बौखला गया है। दबाव बना कर मतदाता सूची में गड़बड़ी करा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के वोट बढ़वा रहा है, साथ ही विरोधियों के वोट सूची से हटवाने में जुटा है, इसकी पोल तब खुली, जब जीवित व्यक्ति को मृत दर्शा दिया गया। जी हाँ, शेर खां नाम के युवक का वोट रावण ने बीएलओ पर दबाव बनवा कर कटवा दिया। मामले का खुलासा होने पर अब बीएलओ घबरा रहा है। संबंधित अफसरों से शिकायत भी कर दी गई है, लेकिन अभी तक बीएलओ के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी बता दें कि रावण चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपना रहा है। अभी से खुलेआम शराब बाँट रहा है, लेकिन आम जनता उसके अड्डे पर बुलाने के बावजूद भी नहीं जा रही। सूत्रों का कहना है कि रावण के गुंडे शाम को गरीब परिवारों में शराब बाँटने जाते हैं, पर रावण के गुंडों से कोई शराब भी लेने को तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह से रावण अपने अड्डे पर दो हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन कराने की व्यवस्था कराने जा रहा है, पर गरीब का खून चूस कर पैदा किये गये रुपयों से बना भोजन न करने का आम जनता मन बना चुकी है। सूत्रों का कहना है कि रावण चाहे, जो कर ले, उसकी चुनाव में जमानत जब्त होना तय है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)