बदायूं जिले में कस्बा सहसवान के पालिका चुनाव में हार निश्चित देख कर रावण पूरी तरह बौखला गया है। पहले तहसील दिवस के आयोजन में शिकायतकर्ताओं को धमकाने पहुंच गया और जब वहां गुंडई नहीं चली, तो देर शाम भाजपा के एक चर्चित मठाधीश की शरण में पहुंच गया, जिसे चांदी के 51 रूपये और 11 किग्रा मिठाई का गिफ्ट देकर गया है।
उल्लेखनीय है कि पांच वर्ष सहसवान को बेरहमी से लूटने वाला रावण पूरी तरह बौखला गया है। पालिका चुनाव में हार का आभास होने से मतदाता सूची में गड़बड़ी कराने में जुट गया है। जीवित व्यक्तियों के वोट कटवा रहा है। अपनी विवाहित बेटियों के वोट गलत तरीके से बनवा रखे हैं, इसकी शिकायत करने लोग तहसील दिवस में पहुंचे, तो रावण वहां भी पहुंच गया और शिकायतकर्ताओं को धमकाने लगा। सपा की सरकार में पुलिस-प्रशासन रावण के ठेंगे पर रहते थे, जिससे लोग रावण से डरते थे, लेकिन अब दहशत खत्म हो गई है, जिससे रावण विक्षिप्त सा घूमता रहता है।
शिकायतकर्ताओं द्वारा अपमानित करने पर रावण भाजपा के चर्चित मठाधीश की शरण में पहुंच गया, जिसे दीवाली गिफ्ट के नाम पर चांदी के 51 रूपये और 11 किग्रा मिठाई देकर आया है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के मठाधीश ने चुनाव में खुल कर मदद करने का वादा भी किया है, लेकिन यह भविष्य में ही पता चलेगा कि भाजपा का चर्चित मठाधीश कितनी मदद कर पायेगा और पार्टी के सिद्धांतों से बाहर कैसे जायेगा।
उधर मतदाता सूची में गड़बड़ी की जाँच करने कर्मचारी डोर-टू-डोर गये और मोहल्ले में सार्वजनिक रूप से जानकारी एकत्रित की, तो मृत दर्शाया गया व्यक्ति जीवित पाया गया, साथ ही रावण की दोनों बेटियों के वोट गलत पाये गये, जिन्हें काटने की संस्तुति कर दी गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: संभावित हार के चलते रावण बौखलाया, जीवित व्यक्ति का वोट कटवाया