सवाल: रजनी मिश्रा के पोस्टर पर अमित शाह को क्यों नहीं मिली जगह?

सवाल: रजनी मिश्रा के पोस्टर पर अमित शाह को क्यों नहीं मिली जगह?

बदायूं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा में टिकट का दावा करने वाली रजनी मिश्रा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। चर्चाओं का कारण एक बार फिर उनका पोस्टर ही बना है। स्वयं रजनी मिश्रा द्वारा ही एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है, जिस पर उनके सहित स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर के 15 नेताओं के फोटो हैं, लेकिन 15 नेताओं की सूची में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जगह नहीं दी गई है।

भाजपा से टिकट लेकर पालिकाध्यक्ष बनने का सपना देखने वाली रजनी मिश्रा द्वारा सोशल साइट्स पर एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दीपावली, भाई दूज और गंगा स्नान की शुभकामनायें दी गई हैं, इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष बीएल वर्मा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम स्वरूप पाठक, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर क्षेत्र के विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य, बिसौली क्षेत्र के विधायक कुशाग्र सागर, दातागंज क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी क्षेत्र के विधायक आरके शर्मा, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के अलावा रजनी मिश्रा के साथ उनके बेटे सुमित मिश्रा का भी फोटो है, इसीलिए फोटो चर्चाओं में है।

पोस्टर देखते ही लोग कह रहे हैं कि स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर के तमाम नेता पोस्टर पर हैं, तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह क्यों गायब हैं?, इस सवाल का जवाब रजनी मिश्रा ही दे सकती हैं। कारण जो भी हो, पर टिकट की लाइन में खड़ी रजनी मिश्रा के लिए अमित शाह को पोस्टर पर न लेना भारी पड़ सकता है। यह भी बता दें कि पिछले दिनों उनका एक और पोस्टर चर्चाओं में रहा था। रजनी मिश्रा का पोस्टर जादूगरनी के पोस्टर के ऊपर चिपका दिया गया था, जिसका किसी ने मोबाईल से फोटो लेकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: चेयरमैन पद की संभावित प्रत्याशी रजनी मिश्रा का पोस्टर बना चर्चा का विषय

पढ़ें: टिकट की दावेदार रजनी, श्रद्धा और मेखला भी दो-दो जगह हैं मतदाता

Leave a Reply