मुंबई हमलों का दोषी व देश का घोषित भगोड़ा आतंकी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ रहा गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने पटना से गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेशी के बाद एजाज लकड़ावाला को 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
एजाज की बेटी शिफा शेख उर्फ सोनिया शेख नेपाल भागने वाली थी तभी, पुलिस द्वारा उसे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। शिफा के पासपोर्ट पर पिता का नाम मनीष आडवाणी लिखा था। शिफा से पूछ-ताछ के बाद पुलिस को पता चला कि एजाज लकड़ावाला पटना में छुपा है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने बताया कि उसकी बेटी हमारी हिरासत में हैं, उसने हमें अहम जानकारियां दी हैं।
एजाज लकड़ावाला पहले दाऊद के साथ था, उसके बाद छोटा राजन के साथ चला गया। वर्ष- 2008 में एजाज लकड़ावाला ने छोटा राजन का भी साथ छोड़ दिया था और फिर उसने अपना अलग गैंग बना लिया। अब पुलिस एजाज लकड़ावाला से तमाम राज उगलवाने में जुटी है, इसकी गिरफ्तारी को बेहद अहम माना जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)