मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। विमान में सवार आठ लोगों में से पांच की मौत हो गई। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घटना स्थल का दौरा कर घटना के संबंध में जानकारी ली। क्षेत्र के लोग डरे-सहमे हैं।
बताते हैं कि विमान एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से टकराया, जिसके बाद विमान में आग लग गई। घटना घाटकोपर के सर्वोदय नगर क्षेत्र की है, जहाँ जाग्रूति बिल्डिंग के आस-पास हादसा हुआ। घटना के बाद तेज आवाज हुई एवं लोग जिंदा जल रहे थे, जिन्हें देख कर आस-पास के लोग सहम गये।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई, जिसने बचाव में अहम भूमिका निभाई, उससे पहले ही कैप्टन पी. एस. राजपूत, सह-पायलेट मारिया जुबैरी, असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि और एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मनीष पांडे सहित पांच लोगों की जान जा चुकी थी। असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि बदायूं की निवासी है, जिसकी शादी 19 फरवरी को सोनीपत में हुई थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घटना की जानकारी ली।
बताते हैं कि विमान- 2014 तक यूपी सरकार के पास था लेकिन, इलाहाबाद में हुई एक दुर्घटना के बाद इसे यूवाई एविएशन बांबे को बेच दिया गया था, उसी विमान को सही करने के बाद चलाया जा रहा था। हालाँकि विमान टेस्ट उड़ान पर निकला था। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिसके निरीक्षण के बाद क्रैश होने का कारण सामने आ सकेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने दुर्घटना की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)