उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लखनऊ में कालीदास मार्ग स्थित आवास पर रोजेदारों को इफ्तार पार्टी दी गई, जिसमें अमर सिंह की उपस्थिति और आजम खां की अनुपस्थिति को लेकर तमाम तरह की चर्चायें की जा रही हैं। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमर सिंह उपस्थित लोगों से जमकर बातें करते नजर आ रहे थे।
मुख्यमंत्री के आवास पर शाम लगभग साढ़े पांच बजे से रोजेदारों का आगमन शुरू हो गया था। मुख्य द्वार पर बने मंच पर मुलायम सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अहमद हसन, शाहिद मंजूर, इकबाल महमूद, बलराम यादव, राजेंद्र चौधरी, महबूब अली, गायत्री प्रसाद, अंबिका चौधरी और नारद राय सहित अन्य कई बड़े नेता रोजेदारों का स्वागत कर रहे थे, लेकिन इफ्तार पार्टी में सबके आकर्षण का केंद्र अमर सिंह ही रहे, जो हमेशा की तरह मुलायम के बराबर ही नजर आये, इस सबके बीच चर्चा यह भी शुरू हो गई कि आजम खां किधर हैं?, इस अवसर पर बदायूं लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। इससे पहले सपा सुप्रीमो अमर सिंह के आवास ऐश्वर्या पर भी गये, जहां से अमर सिंह मुख्यमंत्री आवास पर आये, जिससे अमर सिंह व जयप्रदा की सपा में वापसी की अटकलें सच्चाई में बदलती नजर आ रही हैं।